PM Narendra Modi gets SPECIAL MESSAGE from Shahid Kapoor | वनइंडिया हिंदी

2018-03-22 140

Shahid Kapoor has a special message for PM Narendra Modi. Shahid shared his message for PM Modi on Neha Dhupia's show BFF with Vogue. Shahid was accompanied with wife Mira Rajput on the show. On the work front, Shahid Kapoor is busy shooting for Batti Gul Meter Chalu opposite Yami Gautam and Shraddha Kapoor. Watch Video to know more. \

शाहिद कपूर ने एक शो के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक अपनी बात पहुंचाई है. शाहिद ने पत्नी मीरा के साथ नेहा धूपिया के शो BFFs With Vogue में शिरकत की ..फिल्मों की बात करें, तो वह 'बत्ती गुल मीटर चालू' की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह फिल्म बिजली मुद्दों का सामना कर रहे लोगों पर आधारित सामाजिक फिल्म है. इसमें श्रद्धा कपूर और यामी गौतम भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.